रायपुर। दवा का गलत इस्तेमाल किस तरह मौत को न्यौता दे देता है, उसकी ताजातरीन बानगी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सामने आई है। लॉक डाउन के दौरान शराब न मिलने से नशे के लिए सेनेटाइजर सहित अन्य दृव्यों केगलत इस्तेमाल से कई लोगों की जान जा चुकी है। रायपुर में तीन युवकों और बिलासपुर में एक ही परिवार के आठ लोगों की इसी तरह मौत की खबर के बाद अब शराब के अभाव में अल्कोहल युक्त दवा पीने से पंडरी क्षेत्र में रहने वाले तीन लोगों की मौत का ममला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक नशे के लिए दवा पीने के कारण तीन लोगों की मौत सात मई को हुई थी। एक मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच पड़ताल करने के बाद बीते रोज मामला उजागर हुआ। मृतकों की शिनाख्त बलविंदर सिंह, मनीष वर्मा और दलवीर के रूप में हुई। कुछ रोज पहले कथित तौर पर सेनेटाइजर पीने से रायपुर में तीन युवकों की मौत होने की जानकारी मिली थी। बिलासपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जिसमें एक ही परिवार के आठ लोगों की मृत्यु हो गई थी। उन्होंने जिस दवा का सेवन किया था, उसके बारे में बताया गया था कि उसमें अल्कोहल की मात्रा काफी ज्यादा थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम उस मामले की जांच कर रही है। बहरहाल लॉक डाउन के दौरान शराब का घातक विकल्प आत्मघाती कदम साबित हो रहा है। तमाम चेतावनियों के बावजूद नशे के आदी लोग अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।