Home विदेश नासा के हेलिकॉप्टर ने कई सफल उड़ानें पूरी की

नासा के हेलिकॉप्टर ने कई सफल उड़ानें पूरी की

75
0

वॉशिंगटन । अमरीकी एजेंसी नासा के हेलिकॉप्टर ने अब तक कई सफल उड़ानें पूरी कर ली हैं। अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा के  हेलिकॉप्टर इंगेन्यूटी ने न सिर्फ अपनी पांचवीं फ्लाइट पूरी की है बल्कि एक वन-वे ट्रिप भी कर डाली। प्रीजरवरेंस रोवर से अलग होकर जेझेरेा क्रेटर की  राइट ब्रदर्स फील्ड में फ्लाइट टेस्ट कर रहे हेलिकॉप्टर ने दक्षिण की ओर 129 मीटर दूर उड़ान तय की। वहीं, इससे पहले चौथी फ्लाइट के दौरान पहली बार हेलिकॉप्टर के रोटर ब्लेड्स की आवाज भी सुनाई दी है। पांचवी फ्लाइट के दौरान नई एयरफील्ड में पहुंचकर हेलिकॉप्टर ने 10 मीटर की ऊंचाई भी छुई। यहां लैंड होने से पहले इसने हाई-रेजॉलूशन तस्वीरें भी लीं। इंगेन्यूटी की मदद से अभी तक रोटरक्राफ्ट टेक्नॉलजी की धरती के अलावा किसी और ग्रह पर सफलता को टेस्ट किया जा रहा था। अब यह नए फेज में पहुंच चुका है जहां मंगल पर इसके इस्तेमाल को समझा जाएगा। यह हेलिकॉप्टर लाल ग्रह की स्काउटिंग करेगा, ऐसे कोनों में जाएगा जहां रोवर या भविष्य में ऐस्ट्रोनॉट्स का जाना मुश्किल हो, ऑर्बिटर की नजर से बचने वाले नजारों को करीब से कैद करेगा। पांचवी उड़ान 108 सेकंड की थी। इस बार की लैंडिंग साइट चौथी फ्लाइट के दौरान इकट्ठा किए डेटा के आधार पर तय की गई थी। पिछली फ्लाइट के दौरान ऐसी जगह खोजी गई थी जो समतल हो और बीच में कोई रुकावट न हो। इस दौरान इसके रोटर ब्लेड एक मिनट में 2500 बार घूम रहे थे। यह 262 फीट दूर खड़े प्रीजरवरेंस  रोवर के माइक्रोफोन्स में कैद हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ग्रह पर एक स्पेसक्राफ्ट ने दूसरे की आवाज कैद की हो।चौथी फ्लाइट के दौरान नासा को हेलिकॉप्टर की आवाज भी सुनाई दी। यह आवाज थी इंगेन्यूटी के रोटर ब्लेड्स की। हालांकि, यह काफी धीमी है लेकिन सुनी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here