लंदन । अमेरिका के मार्था वाइनयार्ड की रहने वाली रॉबिन हार्पर ने महामारी के दौर में हफ्ते में सिर्फ एक दिन नहाना शुरू कर लिया है। 43 साल की हार्पर एक प्रीस्कूल में एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट हैं। वह बताती हैं कि कोरोना ने हमें घरों में कैद कर दिया। इसलिए यह फैसला लिया। वैसे भी इस ट्रेंड को पर्यावरण के लिए अच्छा और व्यावहारिक माना गया, इसलिए यह जिंदगी में शामिल हो गया। रॉबिन ऐसा करने वाली अकेली नहीं हैं, अमेरिका और ब्रिटेन में महामारी के बाद यह ट्रेंड शुरू हो गया है। महामारी ने खाने-पीने यहां तक कि कपड़े पहनने की आदतों पर भी असर डाला है। बच्चों में यह दिखने लगा है, बड़ी संख्या में पैरेंट्स शिकायत कर रहे हैं कि उनके बच्चे नहाने से बच रहे हैं। ब्रिटेन में यूगव के सर्वे के आधार पर बताया गया है कि 17 फीसदी लोगों ने माना कि उन्होंने रोज नहाना बंद कर दिया है।