Home छत्तीसगढ़ सर्वे दल को धमकी देने वाला ग्रामीण गिरफ्तार, निकला कोरोना पॉजिटिव

सर्वे दल को धमकी देने वाला ग्रामीण गिरफ्तार, निकला कोरोना पॉजिटिव

26
0

कोरबा कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को नियंत्रित कर रोकथाम के लिए घर-घर सर्वे हो रहा है। गुरुवार को जिले के दूरस्थ वनांचल ग्राम अमलडीहा में कांटेक्ट सर्विलांस टीम को एक ग्रामीण ने फरसा लेकर जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

     टीम के सदस्य सहायक शिक्षक गिरीश निषाद ने श्यांग थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी श्याम सिदार के नेतृत्व में ग्राम अमलडीहा पहुंचकर आरोपी चमार राय पिता प्रधान राठिया 45 वर्ष को हिरासत में लिया। उसके घर से फरसा भी जप्त किया गया है। आरोपी चमार राय का सबसे पहले कोरोना टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव निकला। इसके साथ ही पुलिस अभिरक्षा में आरोपी को जरूरी उपचार सुविधाएं मुहैया कराने का उपक्रम किया जा रहा है। आरोपी के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी के जुर्म में धारा 186, 353, 294, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। आरोपी के पॉजिटिव आने से अब उसके परिवार के दूसरे सभी सदस्यों को का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा एवं यह लोग किस- किस के संपर्क में आए हैं, इसकी भी जानकारी सर्वे दल द्वारा ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here