Home मध्य प्रदेश विधायक कमलेश जाटव ने किया अस्पताल का निरीक्षण व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

विधायक कमलेश जाटव ने किया अस्पताल का निरीक्षण व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

20
0

अम्बाह   । इलाके में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले के बीच गुरुवार को विधायक कमलेश जाटव ने भाजपा नेताओं के साथ सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया,िवधायक ने अस्पताल में कोविड-19 को लेकर की गई तैयारी की अस्पताल के स्टाफ से जानकारी ली। जानकारी देते हुए स्टाफ ने कहा कि अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया गया है। जिसमे दो ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर भी उपलब्ध है साथ ही आवश्यक दवाओं की किट भी मौजूद है। इसके बाद विधायक ने मरीजों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली इस दौरान अस्पताल में मिल रही सुविधा पर सभी ने संतोष व्यक्त किया विधायक ने इस दौरान एक-दूसरे बेड की दूरी बढ़ाने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि एक बेड से दूसरे बेड की दूरी कम से कम दो फीट होनी चाहिए।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान हथेली पर रखकर लगभग एक वर्ष से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे है इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र है उन्होंने कहा कि अस्पताल मे कोविड-19 मरीजों के इलाज की प्राथमिक व्यवस्था की गई है वर्तमान में यहाँ एक भी मरीज भर्ती नही है। मरीजों के उपयोग में आने वाले दो ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर यहाँ उपलब्ध है। मरीजों के इलाज के लिए अन्य जो भी सुविधाओं की आवश्यकता है वह भी सभी उपलब्ध है, टीकाकरण के लिए भी जरूरत के अनुसार वैक्सीन आ रही है। टेस्टिग किट भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी कोविड-19 के लक्षण दिखाई देने पर अतिशीघ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सिविल अस्पताल में जांच करा लें। मास्क का प्रयोग करें एवं सामाजिक दूरी का पालन करें। अनावश्यक घर से बाहर ना निकले विधायक ने अस्पताल में जांच-पड़ताल करने के बाद जांच में तेजी लाने और वैक्सीन लगाने के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए–स्टाफ का किया सम्मान— विधायक कमलेश जाटव ने हॉस्पिटल में कार्य कर रहे स्टाफ के सेवा भाव से प्रसन्न होकर सभी का गमछा भेंट कर एवं पुष्प वर्षा कर सम्मान किया श्री जाटव ने कहा कि आप सभी का यह सेवा भाव वर्षों तक आम जनता के लिए अनुकरणीय रहेगा विपत्ति के समय में नर सेवा ही नारायण सेवा है इसलिए हम सबको मिलकर पीड़ित मानवता की सेवा करनी है इस अवसर पर अध्यक्ष कल्ला शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष कविंद्र सिंह तोमर एवं बच्चू लाल गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद थे । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here