सैन फ्रांसिस्को । वैज्ञानिकों ने वायरलेस डिवाइस का इस्तेमाल कर दूर बैठे व्यक्ति की दिमागी गतिविधियों को पढऩे, उन पर निगाह रखने में सफलता हासिल की है। व्यक्ति के शरीर पर लगी इम्प्लांट डिवाइस ने लगातार वैज्ञानिकों को उसी तरह न्यूरल रिकॉर्डिंग भेजी, जिस तरह अस्पताल में उपकरणों के साथ संभव होता है। यह पहली बार है, जब वैज्ञानिकों को इस काम में कामयाबी मिली है। यह शोध नेचर बायोटेक्नोलॉजी जरनल में प्रकाशित हुआ है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस इम्प्लांट की मदद से वे पार्किन्सन बीमारी से पीडि़त रोगियों के दिमाग की गतिविधियों पर नजर रखने में सफल हुए हैं। यह शोध करीब 15 महीने चला और ये मरीज अपनी रोजमर्रा की जिंदगी जीते रहे। डिवाइस के जरिए भेजी गई सूचनाओं के आधार पर शोधकर्ता दूर से ही हर मरीज को दिए जाने वाले डीप ब्रेन स्टिम्युलेशन (डीबीएस) का स्तर ठीक करने में सक्षम हो सके।