धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
रायगढ़ जिले को 14 अप्रैल से लॉक डाउन किया गया है लॉक डाउन के बाद के बाद धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के गांवों और सीमावर्ती क्षेत्रों में महुआ कोचियों द्वारा पसरे लगाकर भीड़भाड़ इक_ा करने की लगातार खबरें आ रही थी। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई धरमजयगढ़ के कई गांव को कन्टेंटमेंट जोन क्षेत्र घोषित किया है। कन्टेंटमेंट जोन में किसी प्रकार की बहारी लोगों का आना जाना बंद रहता है एवं कन्टेंटमेंट क्षेत्र के लोग भी उससे बाहर नहीं निकल सकते हैं। लेकिन प्रशासन के नियम का धत्ता बताते हुए महुआ कोचिया भीड़ लगाकर कारोबार करते देखे गय। प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बाद भी धरमजयगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से महुआ खरीद का ये खेल बदस्तूर जारी है। जबकि धरमजयगढ़ के ग्राम नवागांव में अत्यधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की वजह से इसे कन्टेंटमेंट जोन में रखा गया है। कन्टेंटमेंट जोन वाले इलाकों में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध है। लेकिन कन्टेंटमेंट जोन होने के बाद भी इस गांव में ना तो बाहरी व्यक्ति के आवागमन पर कोई रोक है। और ना ही व्यपारियों को यहां भीड़भाड़ करने से मना किया जा रहा है। बताते चलें कि ग्राम पंचायत नवागांव में कूड़ेकेला का महुआ कोचिया पुलकित दास महंत पिकअप क्रमांक सीजी 13 एएल 5766 में महुआ खरीदी का कार्य कर रहा था। महुआ कोचिया द्वारा गांव में भीड़ लगाकर महुआ खरीदी कर रहा था जबकि नवागांव हर रोज कोरोना के मरीज मिल रहे हैं इसकि बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। जब हमारे द्वारा इस संबंध में जब सरपंच से बात की गई तो उन्होंने खुद को आइसुलेट होना बताया और गांव के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं होना बताया।