भोपाल । राजधानी के युवाओं में टीकाकरण को लेकर कितना उत्साह है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि 100 लोगों ने स्लॉट बुक किए थे और 98 टीकाकरण कराने के लिए पहुंचे। प्रदेशभर में पांच हजार 200 लोगों को टीका लगाया जाना था, जिसमें चार हजार 981 को लगा है। मालूम हो कि पूरे प्रदेश के साथ भोपाल में भी 18 से 44 साल तक के लोगों को टीका लगाने की शुरुआत बुधवार से हुई। इनके लिए सिर्फ एक केंद्र तुलसी नगर स्थित नवीन कन्या स्कूल में बनाया गया था। पहले से कोविन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन कराने के बाद ही टीकाकरण की सुविधा थी। बुधवार से सभी टीकाकरण केंद्र अस्पतालों की जगह स्कूलों या अन्य भवनों में शिफ्ट किए जाने के बाद अव्यवस्थाएं भी दिखीं। कई केंद्रों में तेज धूप में हितग्राही पंजीयन के लिए कतार में लगे रहे। टीका कराने वालों को संक्रमण से बचाने के लिए अस्पतालों की जगह स्कूलों या अन्य भवनों को केंद्र बनाया गया है। शहर में 45 केंद्रों पर बुधवार को टीकाकरण हुआ। इन केंद्रों में 45 से ऊपर के लोगों को पहला और सभी तरह के हितग्राहियों को दूसरा डोज लगाया। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि गुरुवार को भी शहर में नवीन कन्या स्कूल में 100 हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए स्लॉट पहले से बुक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि 8 मई तक के लिए स्लॉट आवंटित किए जा चुके हैं। इसके आगे के टीकाकरण के लिए स्लॉट कब खोले जाएंगे यह अभी तय नहीं है। तुलसी नगर स्थित नवीन कन्या स्कूल में टीका लगवाने के लिए पहुंची किरण तैलंग ने बताया कि उनहें टीका लगवाने के बाद न तो टीका लगने का मोबाइल पर मैसेज मिला और न ही टीका लगने का कोई प्रमाण पत्र दिया गया। उनके परिजन ने जब इंजेक्शन लगाने वाली स्टाफ नर्स से इस संबंध में पूछा कि हमें कैसे याद रहेगा कि कौन सा टीका लगा था तो नर्स ने कहा कि कहीं लिख लेना। तुलसी नगर में नवीन कन्या स्कूल में बनाए गए केंद्र में टीकाकरण करने वाले कर्मचारियों को गलियारे में बैठाया गया है। यहां पर अव्यवस्थाएं देखने को मिली। यहां पंखा तक नहीं लगा है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद में टीका लगवाने के लिए पहुंचे एक हितग्राही ने बताया कि पहले से पंजीयन नहीं होने पर यहां उन्हें टीका लगाने से मना कर दिया गया,जबकि उनकी उम्र 45 साल से ऊपर है। इसके बाद उन्होंने बागसेवनिया यूपीएचसी में पता किया। यहां भी टीका लगाने से मना कर दिया गया।