भोपाल ।
भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष विजेश लुणावत की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वे कई दिनों से कोरोना से पीडि़त थे और उनका भोपाल के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। लुणावत के निधन की खबर मिलते ही भाजपा में शोक की लहर छा गई। लुणावत चुनाव प्रबंधन में माहिर माने जाते थे। वे बीजेपी की जावंली टीम के सदस्य रहे। शिवराज सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान लुणावत ने सत्ता और संगठन में तालमेल बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन वे पिछले समय से बीमार चल रहे थे। लुणावत के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- हमारे साथी विजेश लूनावत जी एक समर्पित जनसेवक थे। असमर्थों के जीवन में मुस्कान लाने और प्रदेश की प्रगति के लिए जीवन की अंतिम सांस तक कार्य करते रहे। अपने कार्य के प्रति उनमें असीम समर्पण और निष्ठा थी। आज हमने अपने एक सच्चे साथी को खो दिया।