Home समाचार एसडीएम के निर्देश पर धरमजयगढ़ में किराना दुकान हुआ सील, लॉक डाउन...

एसडीएम के निर्देश पर धरमजयगढ़ में किराना दुकान हुआ सील, लॉक डाउन में दुकान खोलकर बेच रहे थे समान

33
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में जारी लॉकडाउन को अक्सर नगर के कुछ धन्नासेठों ने हमेशा से ही नजर अंदाज किया हैं। ऐसा ही एक मामला धरमजयगढ़ के हृदयस्थल बस स्टैंड में सामने आया है। यहां पुलिस थाना के चंद कदमों की दूरी पर पाबंदी के बाद भी किराना सामानों की बिक्री की जा रही थी। धरमजयगढ़ एसडीएम संबित मिश्रा आज लॉक डाउन का जायजा लेने जब नगर में निकले तो देखा कि बस स्टेंड में किराना दुकानदार दुकान खोलकर समान बेच रहे है, मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसडीएम ने इस दुकान को सील करने का निर्देश दिया। बस स्टैंड स्थित गृहस्थी किराना दुकान पर पहुंचें तो देखा कि दोपहर के वक्त शटर के अंदर से किराना समानों की खरीदी बिक्री चल रही थी। एसडीएम ने निर्र्देश के परिपालन में एसआई प्रवीण मिंज, पटवारी शुभम किशोर श्रीवास्तव, आरआई धरमजयगढ़ द्वारा दुकान को सील किया गया। लॉक डाउन के दौरान प्रशासन ने केवल ऑन लाइन ऑर्डर लेकर होम डिलेवरी की छूट दी है ऐसे में नगर के कुछ दुकानदार होम डिलेवरी की आड़ में खुलेआम शटर उठाकर जमकर किराना सामानों की दुकानदारी कर रहे हैं। प्रशासन के आदेश में लिखा है कि किराना दुकान का शटर नहीं खुलेगा। सिर्फ होम डिलीवरी देनी होगी। इसके बाद भी कुछ दुकानदार दुकान खोलकर समान बेच रहे हैं जिसपर आज एसडीएम धरमजयगढ़ ने कार्यवाही की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here