Home मध्य प्रदेश निगम ने चार दुकानों को सील किया

निगम ने चार दुकानों को सील किया

19
0

इन्दौर । कोरोना कर्फ्यू की गाइड लाइन के विपरीत खोली गई चार दुकानों को नगर निगम ने सील कर दिया। मंगलवार को यह कार्रवाई ज़ोन क्र. 16 के रामानंद नगर, ज़ोन क्र. 4 के भागीरथपुरा, कुशवाह नगर और ज़ोन क्र. 11 के छावनी क्षेत्र में की गई।

ज़ोन-16 के ज़ोनल अधिकारी नदीम खान ने बताया कि बताया कि रामानंद नगर स्थित श्रीकृष्णा दूध डेरी पर सामान बेचा जा रहा था और कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए ग्राहकों की भीड़ लगी थी। इस पर निगम टीम ने दूध डेरी को सील कर दिया।

ज़ोन-4 के ज़ोनल अधिकारी विवेश जैन के निर्देशन में भीड़ लगाने पर भागीरथपुरा स्थित संतोष किराना को सील किया गया। इसी ज़ोन के नियंत्रणकर्ता अधिकारी देवकीनंदन वर्मा ने कुशवाह नगर मेन रोड़ स्थित कल्याणी कलेक्शन द्वारा बिना अनुमति के दुकान खोलने पर संस्थान को सील किया गया।

:: बाहर से दुकान बंद, पिछले दरवाजे से बेच रहे थे नमकीन::

नगर निगम के अमले ने पुलिस-प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए छावनी क्षेत्र में श्रीनाथ स्वीट्स और नमकीन संस्थान को सील कर दिया। बताया गया है कि दुकान का शटर बाहर से बंद था, लेकिन पिछले दरवाजे से लोगों को नमकीन आदि सामग्री बेची जा रही थी। शिकायत मिलने पर उक्त दुकान को सील कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here