Home छत्तीसगढ़ उरगा पुलिस ने तीन अलग प्रकरण में 30 लीटर हाथ भट्टी का...

उरगा पुलिस ने तीन अलग प्रकरण में 30 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब जप्त किया

23
0

कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक किर्तन राठौर नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना उरगा पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने एवं विक्रय करने वाले विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा जिसके मद्देनजर थाना उरगा पुलिस को जारिये गुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग कोथारी नाका के पास, फरसवानी कोरबा चाम्पा मेनरोड एवं संजय नगर फरसवानी में अवैध रूप से हाथ भट्टी का बना हुआ कच्ची महुआ शराब अपने पास रख कर परिवहन करते हुए बिक्री कर रहे है।

     सूचना की तस्दीक हेतु थाना उरगा से 03 टीग बनाकर रवाना किया गया टीम द्वारा मौके पर पहुचकर रेड की कार्यवाही की गयी जिसमें कोथारी नाका के पास 01. उमेश यादव 02. अरविंद यादव, फरसवानी मेन रोड से 03. संतोष यादव 04. अनिल कुम्हार तथा संजय नगर फरवानी से 05. गोविद राम कुम्हार को पकडा गया जो उक्त पाचो व्यक्तियों से जुमला 30 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब एवं अपराध घटित करने में उपयोग की गई दो नग मोटर सायकल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रर्याप्त अपराध राबूत पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिगार्ड प्राप्त कर जेल दाखिल की कार्यवाही की जा रही है।

     उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक लखनलाल पटेल के नेतृत्व में सउनि अगिल खाण्ड, दिलाराम गनहर, आर.एल डहरिया आरक्षक 615 प्रकाश चन्द्रा, 503 सुरज भारद्वाज, 528 विकास कोराले, 703 कमल कुमार कंवर, 473 हितेश राव, 433 गोवर्धन टाईगर सैनिक शातनु राजवाडे सराहनीय भूमिका रही। शराब संबंधी उक्त बड़ी कार्यवाही भविष्य में भी थाना उरगा से लगातार जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here