Home छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने एमडीएस ऑफलाइन परीक्षा में रोक लगाई

हाई कोर्ट ने एमडीएस ऑफलाइन परीक्षा में रोक लगाई

36
0

बिलासपुर ।  हाई कोर्ट ने लॉक डाउन में एमडीएस डेंटल के लिए आयोजित ऑफलाइन परीक्षा पर रोक लगाते हुए डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया, आयुष व राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आयुष विश्वविद्यालय द्वारा डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर एमडीएस में प्रवेश परीक्षा आयोजित कर मार्च में आवेदन आमंत्रित किया गया है। 3, 5 व 7 मई को ऑफ लाइन परीक्षा आयोजित कर टाइम टेबल घोषित किया गया। देश मे बढ़ते कोरोना एव लॉक डाउन होने पर परीक्षार्थी डॉ स्नेहा सहित अन्य ने ऑफ लाइन परीक्षा स्थगित करने की मांग की। विश्विद्यालय द्वारा परीक्षा स्थगित नही किये जाने पर परीक्षार्थियों ने अधिवक्ता धीरज वानखेड़े के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की। याचिका में कहा गया कि प्रदेश में 5 मई तक टोटल लॉक डाउन किया गया है। लोग घरों से बाहर नही रहे। वही कुछ परीक्षार्थी कोरोना से पीडि़त है, कुछ के परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव है। जस्टिस पी सेम कोशी की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने वैश्विक महामारी में ऑफ लाइन परीक्षा लिए जाने को अनुचित माना है। कोर्ट ने एमडीएस ऑफ लाइन परीक्षा पर आगामी आदेश तक रोक लगाते हुए डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया, आयुष विवि, छत्तीसगढ़ शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here