Home समाचार विधायक चक्रधर सिंह के प्रयास से बहुप्रतीक्षित पोतरा खारून नदी एवं कटंगपारा...

विधायक चक्रधर सिंह के प्रयास से बहुप्रतीक्षित पोतरा खारून नदी एवं कटंगपारा नदी में उच्चस्तरीय पुल की मिली स्वीकृति

58
0

लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।

विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोतरा मार्ग में खारून नदी एवं कटंग पारा सुबरा नदी में पुल निर्माण  को लेकर सदियों से क्षेत्रवासी मांग कर रहे थे। ग्रामीण अंचल के लोगों को नदी रास्ते में पुल न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, विशेषकर बारिश के दिनों में इन नदियों से पार होकर जाने वाले ग्रामीण अंचल के स्कूली छात्र छात्राओं एवं क्षेत्र के कई गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही बारिश के दिनों में लबालब पानी भरे होने के कारण आवाजाही करने वाले लोगों को दूर का सफर तय करना पड़ता है उक्त सभी समस्याओं को लेकर अंचल के ग्रामीणों ने कई वर्षों तक जनप्रतिनिधियों की चौखट में अपनी गुहार लगाई परंतु कई सदियों से उनकी मांगे अधूरी ही रही। सदियों से आवागमन की समस्या से जूझ रहे स्थानीय आमजन की समस्या का निराकरण करते हुए लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने जन भावना को समझते हुए लैलूंगा पोतरा खारुन नदी एवं कटंग पारा सुबरा नदी में उच्च स्तरीय पुल की स्वीकृति हेतु पहल करते हुए क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू को उपरोक्त समस्याओं से अवगत कराते हुए संबंधित नदी में पुल स्वीकृति हेतु पत्र लिखा जिस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधायक चक्रधर सिदार के मांग को सहमति देते हुए लैलूंगा पोतरा खारून नदी एवं कटंग पारा सुबरा नदी में उच्च स्तरीय पुल की स्वीकृति प्रदान कर दी। वही दोनों पुल के निर्माण हेतु लगभग 9करोड़ की स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार को धन्यवाद दिया। विधायक चक्रधर सिंह ने भी क्षेत्रवासियों के बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here