Home विदेश अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत छोडऩे की सलाह दी

अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत छोडऩे की सलाह दी

17
0

वॉशिंगटन । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द भारत छोडऩे की सलाह दी है। साथ ही अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने को है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से चिकित्सीय देखभाल के संसाधन सीमित हो गए हैं। नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने कहा, भारत में कोरोना के नए मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ गई है। कई स्थानों पर कोरोना जांच का बुनियादी ढांचा बाधित हो गया है। अस्पतालों में कोरोना और गैरकोरोना मरीजों के लिए चिकित्सा सामान, ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी हो गई है। कुछ शहरों में जगह न होने के कारण अमेरिकी नागरिकों को अस्पतालों में भर्ती करने से इनकार करने की खबरें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here