Home देश महाराष्ट्र में 15 दिनों तक लॉकडाउन आगे बढ़ा

महाराष्ट्र में 15 दिनों तक लॉकडाउन आगे बढ़ा

26
0

मुंबई, । महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 15 दिनों तक लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है. यानि महाराष्ट्र में 15 मई तक लॉकडाउन कायम रहेगा. राज्य सरकार ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार राज्य में वर्तमान में प्रतिबंध 15 मई को सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह संकेत दिया था। उन्होंने कहा था कि राज्य में तालाबंदी को 15 दिन या उससे अधिक समय तक बढ़ाया जा सकता है। तदनुसार, राज्य सरकार ने गुरूवार को एक अलग आदेश जारी करते हुए घोषणा की कि राज्य में मौजूदा प्रतिबंध 15 मई तक लागू रहेंगे। दरअसल महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से कोरोना के प्रसार में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि अभी भी कोरोना का प्रकोप कम तो नहीं हुआ है लेकिन आंकड़ों में कमी देखी जा रही है. जिसके चलते राज्य में 15 दिनों तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया. बता दें कि सरकार ने 14 अप्रैल से राज्य में कोरोना पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसमें 22 अप्रैल से सख्त तालाबंदी प्रतिबंध शामिल थे। पिछले आदेशों के अनुसार, 14 अप्रैल को रात 8 बजे से 1 मई की सुबह 7 बजे तक प्रतिबंध लागू रहेगा। वहीं अब नए आदेश के बाद 15 मई को सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here