Home विदेश उत्सव रखने के लिए हिंदू मंदिर के अधिकारी गिरफ्तार

उत्सव रखने के लिए हिंदू मंदिर के अधिकारी गिरफ्तार

16
0

कोलंबो । श्रीलंका में एक हिंदू मंदिर के शीर्ष अधिकारियों को कोविड-19 के मामले बढऩे के मद्देनजर बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध के बावजूद उत्सव का आयोजन करने आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है। तमिलों की बहुलता वाले जाफना प्रदेश में श्री कामाक्षी अम्मन कोविल मंदिर के उत्सव में बड़ी भीड़ एकत्र हुई थी जिसमें न किसी ने मास्क लगाया हुआ था और न ही शारीरिक दूरी का पालन किया गया। पुलिस ने कहा कि मंदिर के न्यासी मंडल के प्रमुख और सचिव को प्रतिबंध के बावजूद उत्सव का आयोजन करने कारण गिरफ्तार कर लिया गया है। सरकार ने ऐसे बड़े कार्यक्रमों पर 31 मई तक पाबंदियां लगाई हुई हैं। सिनहाला और तमिल नववर्ष के बाद श्रीलंका को तीसरे स्तर के अलर्ट पर जाने के बाद पिछले हफ्ते, सरकार ने ट्यूशन कक्षाएं, पार्टियों और जनसभाओं को 31 मई तक प्रतिबंधित किए जाने की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here