रायपुर, । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है। संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है, राज्य के अधिकांश जिले लॉक डाउन के दायरे में हैं, ताकि स्थिति में व्यापक सुधार आ सके। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण चुनौती देने से बाज नहीं आ रहा है।राजधानी रायपुर में आज भी सर्वाधिक 1458 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। दुर्ग में 1431, बिलासपुर में 1248 सहित छत्तीसगढ़ में आज 15563 नए कोरोना मरीज चिंहित किए गए। आज 219 मरीजों की मौत हुई। जबकि आज 370 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए। वर्तमान में सक्रिय मामले 118846 हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज मिले नए संक्रमित मरीजों की जिलावार स्थिति इस प्रकार है- दुर्ग 1431, राजनांदगांव 835 , बालोद 558, बेमेतरा 286, कबीरधाम 442, रायपुर 1458 , धमतरी 488, बलौदा बाजार 757, महासमुंद 622, गरियाबंद 312 , बिलासपुर 1248, रायगढ़ 1085, कोरबा 1107, जांजगीर चांपा 950, मुंगेली 549, गौरेला पेंड्रा मरवाही 248, सरगुजा 464 , कोरिया 458, सूरजपुर 358, बलरामपुर 392, जशपुर 521, बस्तर 198, कोंडागांव 119, दंतेवाड़ा 76 , सुकमा 52, कांकेर 502 , नारायणपुर 17, बीजापुर 29 , अन्य राज्य 01।