झाबुआ जिला पुलिस को कल एक और सफलता उस समय प्राप्त हुई जब उसने ट्रक चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से ट्रक में रखी 60 लीटर महुआ की अवैध शराब भी जप्त की गई है। हालांकि एक आरोपी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने कहा उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस की उक्त कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक आनंदसिंह वास्कले ने बताया कि दिनांक 27.04.2021 की दोपहर को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि कालीदेवी तरफ से ट्रक क्रं. MP-14 GB-2386 में दो व्यक्ति शराब लेकर झाबुआ तरफ आ रहे है। मुखबीर सूचना पर थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पारा फाटा झाबुआ पर ट्रक क्रं. MP-14 GB-2386 को आता देख स्टापर लगाकर रोका गया, जिसमें से एक व्यक्ति गाड़ी से कुदकर भाग गया व ट्रक चालक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की व उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम दिनेश पिता पुनमचंद शर्मा निवासी इन्दरा कॉलोनी कालीदेवी का होना बताया। ट्रक को चेक करने पर उसके कैबिन के अंदर तीन कैनों में देशी महुआ हाथ भट्टी की महुआ शराब होना पाई गई जिसे जप्त किया गया। भागे गये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर उसका नाम नौशाद पिता अकबर खान निवासी मरीमाता मंदिर के पास झाबुआ का होना बताया। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 382/2021 धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली सुुुरेेेन्द्रसिह गाडरिया नेे बताया कि आरोपी दिनेश को थाने लाकर पुछताछ करने पर उसने बताया की दिनांक 19.04.2021 को उसने व आरोपी नॉशाद ने झाबुआ से ट्रक क्रं. MP-45 H-0318 को चोरी करना बताया जिसे आरोपियों द्वारा कटवाने हेतु छोटा उदयपुर (गुजरात) में हिन्दुस्थान पेट्रोल पंप के सामने खड़ा कर रखा है। जिसे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया। फरियादी इरफान अली द्वारा बताया गया कि दिनांक 18.04.2021 को शाम 06:00 बजे उसका ट्रक उसके भाई शब्बीर ने दिलीपसिंह भूरिया प्रतिमा स्थल वाले मैदान, मेघनगर नाका झाबुआ पर खड़ा किया था। उक्त ट्रक को आखरी बार दिनांक 19.04.2021 की शाम को देखा गया था। दिनांक 20.04.2021 को क्लीनर संतोष कुमार ने सुबह फरियादी को फोन कर बताया कि उसका ट्रक जहाँ खड़ा था वहॉ नहीं दिख रहा है। फरियादी द्वारा जाकर देखने पर उसका ट्रक वहॉ नहीं था। दिनांक 19-20.04.2021 की दरमियानी रात्री में फरियादी का ट्रक क्रं. MP-45 H-0318 को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है, जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 374/2021 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों से जप्त सामग्री :- 60 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी किमत 12,000/-रू., ट्रक क्रं. MP-14 GB-2386 किमत 8,00,000/-रू., ट्रक क्रं. MP-45 H-0318 किमत 14,00,000/-रू.। पुलिस ने ट्रक सहित कुल जप्त जप्त किये गए सामान की कुल क़ीमत 22,12,000/- बताई है। आरोपियों के नाम है, दिनेश पिता पुनमचंद शर्मा निवासी इन्दरा कॉलोनी कालीदेवी ओर नौशाद पिता अकबर खान निवासी मरीमाता मंदिर के पास झाबुआ। उक्त एक आरोपी भागने में सफल हो गया है।