Home विदेश द्विपक्षीय वार्ता के लिए चीन के रक्षा मंत्री श्रीलंका पहुंचे

द्विपक्षीय वार्ता के लिए चीन के रक्षा मंत्री श्रीलंका पहुंचे

41
0

कोलंबो । श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए चीन के रक्षामंत्री जनरल वेई फेंगही दो दिवसीय यात्रा पर कोलंबो पहुंचे। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक जनरल फेंगही चीन के सैनिक विमान से कोलंबो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और श्रीलंकाई सेना के कमांडर जनरल शिवेंद्र सिल्वा ने उनकी आगवानी की। गौरतलब है कि चीन के मंत्री की यात्रा ऐसे समय हो रही है जब श्रीलंका के उच्चतम न्यायालय ने चीन द्वारा निर्मित कोलंबो बंदरगाह शहर के लिए गठित प्रशासनिक निकाय की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की। बंदरगाह शहर आयोग की वैधानिकता को विपक्षी पार्टियों और नागरिक समूहों ने चुनौती दी है। उल्लेखनीय है कि 1.4 अरब डॉलर की इस परियोजना को कई स्थानीय कानूनों से छूट दी गई है जिसकी बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here