बिलासपुर । कोविड संक्रमण के चलते लगाये गये लॉकडाउन के दौरान विभिन्न श्रेणियों के 3 लाख 90 हजार 843 राशनकार्ड धारकों को दो माह का चावल एक साथ नि:शुल्क मिलेगा। इसके लिये 2,58423.61 क्विंटल चावल का आबंटन आदेश जारी कर दिया गया है, जिसका वितरण हितग्राहियों को मई माह में किया जायेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित अन्त्योदय, प्राथमिक, एकल, निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं नि:शक्तजन राशनकार्डधारियों को मई एवं जून 2021 हेतु पात्रता अनुसार चावल का वितरण नि:शुल्क किया जायेगा।
जिले में प्राथमिकता वाले राशनकार्डधारियों की संख्या 2 लाख 97 हजार 832 है। इनके लिये माह मई एवं जून हेतु कुल 1 लाख 95 हजार 523 क्विंटल चावल आबंटित किया गया है। इसी तरह 88413 अंत्योदय राशन कार्डधारियों के लिये 61876.5 क्विंटल चावल, 211 अन्नपूर्णा राशन कार्डधारियों के लिये 147.7 क्विंटल, 3774 निराश्रित कार्ड धारकों के लिये 754.2 क्विंटल और 613 नि:शक्त जन राशन कार्ड धारकों के लिये 122.2 क्विंटल चावल का आबंटन जारी किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण के समय सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए हितग्राहियों को मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
वितरण के समय हितग्राहियों के सेनेटाईजेशन के लिए दुकानों में सेनेटाईजर, साबुन, पानी इत्यादि की व्यवस्था उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा किया जाना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी प्रतिष्ठानों तथा भण्डार गृहों में भी सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।