धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। रायगढ़ जिले में कोरोना ने सारे रिर्काड तोड़ दिये हैं 23 अप्रैल को सबसे अधिक कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले हैं। कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गये हैं हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं। वहीं मरने वालों की संख्या भी दिनों दिन बड़ रहा है। धरमजयगढ़ विकास खण्ड में भी कोरोना भयवाह साबित हो रहे हैं। क्षेत्र में हर एक दो दिन में मरीजों की मौत हो रही है। कोरोना गांव में इस कदर फैल गये हैं कि एक-एक गांव से बहुत अधिक मात्रा में मरीज मिल रहे हैं। लोगों में अब भय का वतावरण भी हो गया है कि आखिर कोरोना से कैसे बचे। लेकिन विडंबना है कि शिक्षित लोग ही कोरोना गाईड लाईन का पालन नहीं कर रहे हैं। लॉक डाऊन लगने के बाद भी लोग भीड़ लगाकर बैडमिंटन खेल रहे हैं रोज सुबह, लेकिन इन पर आज तक पुलिस की नजर नहीं पड़ी, जिसका फायदा ये लोग उठा रहे हैं। ऐसे भीड़ लगाकर अपने जान को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे लोगों के कारण ही कोरोना का आकड़ा दिनों दिन बड़ रहा है आकड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन ने कोरोना का चैन को तोडऩे के लिए जिले में 27 अप्रैल तक लॉक डाउन लगा रखे हैं और आज कल में लॉक डाउन 03 का भी ऐलान होने वाला है जो 5 मई तक हो सकता है। लॉक डाउन तभी सफल हो सकता है जब हम सब मिलकर प्रशासन का सहयोग करें। ये नहीं की लॉक डॉउन का फायदा उठाकर मैदन में भीड़ लगाकर खेल खेले वो भी छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर। कोरोना गाईड लाईन का सही ढंग से पालन नहीं होने के कारण ही कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। 23 अप्रैल को धरमजयगढ़ क्षेत्र में 90 कोरोना के नये मरीज मिले हैं तो वहीं क्षेत्र में कोरोना से मौत भी हुआ। कोरोना के चैन को तोडऩे के लिए कोरोना गाईड लाइन का पालन करें घर पर रहे सुरक्षित रहें।