Home विदेश इटली में 15 साल नहीं की नौकरी, मिलती रही सैलरी

इटली में 15 साल नहीं की नौकरी, मिलती रही सैलरी

38
0

रोम । इटली में काम ना करके भी 4.8 करोड़ रुपए कमाने का एक मामला सामने आया है। सुनने में अजीब है, लेकिन सच है। यहां अस्पताल में काम करने वाला एक कर्मचारी 15 सालों से अपने काम पर नहीं गया लेकिन उसे हर महीने बराबर सैलरी मिली है। पुलिस ने जानकारी दी कि शख्स ने साल 2005 में ही यहां काम करना बंद कर दिया था लेकिन इसके बाद भी उसे वेतन मिलता रहा। शख्स ने इन 15 सालों में करीब 5.38 लाख यूरो (करीब 4.8 करोड़ रुपये) कमाया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी कैटनजारो शहर के सियासीओ अस्पताल में काम करता था। लेकिन जब यह मामला सबके सामने आया, इटली के अधिकारियों के होश उड़ गए। इस कर्मचारी की उम्र 66 साल है और इस पर धोखाधड़ी, जबरन वसूली और कार्यालय के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए हैं। वहीं अस्पताल के छह मैनेजरों पर भी कार्रवाई चल रही है। पुलिस ने शक जताया है कि उन्होंने आरोपी शख्स के अनुपस्थित रहने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ये मामला तब सामने आया जब इटली की पुलिस धोखाधड़ी और अनुपस्थित रहने के एक दूसरे मामले की जांच कर रही थी। बता दें कि इटली के सार्वजनिक क्षेत्र में इस तरह के मामले आते रहते हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शख्स ने 2005 में अपने मैनेजर को धमकी दी थी, क्योंकि वो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक रिपोर्ट दर्ज करने जा रही थी। बाद में मैनेजर रिटायर हो गई और कर्मचारी अनुपस्थित रहने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here