भोपाल। भोपाल जिले की बैरसिया तहसील में कोरोना मरीजों को स्थानीय स्तर इलाज उपलब्ध कराने के लिए कोविड केयर सेंटर का आज विधायक विष्णु खत्री और एसडीएम राजीव नंदन की उपस्थिति में विधिवत शुभारंभ हो गया है।
बैरसिया विधायक विष्णु खत्री की पहल पर एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने प्रयास कर 2 दिन में ही कोविड केयर सेंटर सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में शुरू कर दिया गया है। बैरसिया में संचालित इस सीसीसी में 15 सामान्य और 4 बिस्तर ऑक्सीजन बेड की सुविधा के साथ उपलब्ध रहेंगे।
बैरसिया विधायक श्री खत्री ने बैरसिया में ही स्थानीय स्तर पर ही लोगो को कम समय में इलाज उपलब्ध कराएं के उद्देश्य से विद्या विहार में कोविड केयर सेंटर शुरू किया है।।
विधायक श्री खत्री ने बताया कि क्षेत्र की जनता की सुविधा एवं कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्रारंभिक रूप से आइसोलेशन और इलाज के लिए कोविड-19 केयर सेंटर भोपाल रोड स्थित विद्या विहार को बनाया। इससे भोपाल में कोरोना मरीजों के लोड को कम किया जा सकेगा और एसिम्टोमेटिक कोरोना मरीजों को सेंटर में रखकर आइसोलेशन में रखा जाएगा और उनको बेहतर इलाज मिल सकेगा। इसके साथ ही चाय पानी, भोजन की व्यवस्था के साथ डॉक्टर की टीम लगातार निगाह रखेगी और स्वास्थ्य परीक्षण भी प्रतिदिन किया जाएगा। योगा और प्राणायाम करने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।
विधायक श्री खत्री ने कोविड-19 केयर सेंटर को बनाने के लिए कल ही जगह और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था और व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर आज कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर एसडीएम आर.एन. श्रीवास्तव सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।