Home मध्य प्रदेश बाहर से गांव आने वालों की जानकारी होगी ऑनलाइन

बाहर से गांव आने वालों की जानकारी होगी ऑनलाइन

26
0

भोपाल । पूरे प्रदेश के साथ जिले में भी बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए शासन के द्वारा बाहर से आए ग्रामीणों की जानकारी डाटा के माध्यम से अपडेट रखी जाएगी। ग्राम पंचायत के द्वारा ऐसे मजदूरों का ध्यान रखा जाएगा और इसकी जानकारी भोपाल पंचायत दर्पण कोविड 19 पोर्टल पर प्रतिदिन दर्ज की जाएगी।

सूत्रों का कहना है की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिला पंचायतों को निर्देश दिया है कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की पूरी जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जाए। ग्राम पंचायत के सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रतिदिन अपनी ग्राम पंचायत की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करें। साथ ही पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर भी बनाए जा रहे हैं।

पोर्टल पर अपलोड करनी होगी जानकारी

जिस पोर्टल पर ग्राम पंचायत के सचिवों को यह जानकारी अपलोड करनी है वह एप्स भोपाल से शुरु किया गया है। इस पोर्टल को पंचायत दर्पण पोर्टल में दर्ज किया गया है। जिसमें सचिवों के लिए दूसरे जिलों से वापस आ रहे प्रवासियों के साथ संभावित संक्रमित ग्रामीणों की जानकारी नियमित डालनी है। साथ ही कि स ग्राम पंचायत में कि तने और कहां-कहां क्वारंटाइन सेंटर बने हैं और कितने लोग वहां पर हैं इसकी पूरी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी है।

ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे सेंटर

कोरोना संक्रमण के दौरान शहरों और दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए  ग्राम पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं। वहां पर पानी, बिजली, बिस्तर की भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। अधिकांश ग्राम पंचायतों में यह सेंटर स्कूलों में बनाए गए हैं और यहां पर सभी सुविधाएं भी ग्राम पंचायत द्वारा कराई गई हैं।

कोविड-19 पर नजर रखने बनाया पोर्टल

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए पंचायत दर्पण भोपाल ने कोबिड-19 एक पोर्टल शुरु किया है। जिसमें सचिवों को प्रतिदिन अपनी ग्राम पंचायत की तीन तरह की जानकारी अपलोड करनी है। जिसमें पहली जानकारी के रुप में ग्राम पंचायत में यदि कोई संभावित सक्रमित दिखता है या कोई प्रवासी मजदूर है जो बाहर से आया है तो उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखकर उसकी जानकारी पोर्टल पर डालनी है। जिससे उस व्यक्ति की जानकारी जिला और प्रदेश स्तर तक देखी जा सके। इसके अलावा दूसरी जानकारी के रुप में सचिवों को ग्राम पंचायत के अतंर्गत बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर की जानकारी भी पोर्टल पर अपडेट करनी है। तीसरी जानकारी के रुप में सचिवों को प्रतिदिन उन लोगों की जानकारी अपडेट करनी है जो संभावित सक्रमित हैं और उनकी सेंपलिंग हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here