जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। नगर पंचायत धरमजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 3 पीपरमार निवासी छात्र ने चिकित्सा जगत में अपना दर्ज कराया है। पार्षद सुरेश कुमार राठिया के बड़े सुपुत्र वीरेंद्र राठिया ने एमबीबीएस की शिक्षा पूरी कर ली है। जिसका पदस्थापना स्व लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ में हुआ है। एमबीबीएस उत्तीर्ण करने वाले चिकित्सकों द्वारा उनके प्रवेश के समय निष्पादित अनुबंध के अनुसार दो वर्ष की संविदा सेवा का अवसर प्रदान करते हुए यह पदस्थापना की गई है। सामान्य कृषक परिवार में जन्में वीरेंद्र बचपन से ही होनहार थे। इन्होंने प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा धरमजयगढ़ में पूरी की है। पढ़ाई के साथ साथ वीरेंद्र ने पीएमटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। जिसके बाद चिकित्सा की पढ़ाई के लिए उनका चयन स्व लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ में हुई।जहां से उन्होंने ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है। बचपन से ही डॉक्टर बनने की सपना को आखिर कर उन्होंने कड़ी मेहनत करके पूरा कर लिया है।वीरेंद्र के पिता सुरेश सामान्य कृषक के साथ साथ वार्ड के पार्षद भी हैं। माता माधोबाई गृहणी हैं जो पूर्व पार्षद रह चुकी हैं। वीरेंद्र के नियुक्ति से धरमजयगढ़ के गणमान्य लोगों सहित उनके मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।