Home विदेश भारतीय नौसेना के रोमियो हेलिकॉप्टर ने भरी पहली उड़ान

भारतीय नौसेना के रोमियो हेलिकॉप्टर ने भरी पहली उड़ान

46
0

न्यूयार्क । भारतीय नौसेना के लिए अमेरिका से खरीदे जाने वाले एमएच-60 रोमियो मल्टीरोल हेलिकॉप्टर के पहले उड़ान की तस्वीर सामने आया है। इस तस्वीर को अमेरिकी नौसेना के नेवल एयर सिस्टम कमांड ने जारी किया है। अमेरिकी नौसेना ने बताया है कि इस हेलिकॉप्टर का फ्लाइट ट्रायल न्यूयॉर्क के ओवेगो में शुरू कर दिया गया है। भारत ने अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन के साथ 2.6 अरब डॉलर की कीमत में ऐसे 24 हेलिकॉप्टरों की खरीद का सौदा किया था। हिंद महासागर में चीनी पनडुब्बियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह हेलिकॉप्टर उनकी मौजूदगी का पता लगाने में माहिर हैं। इसके अलावा ये दुश्मन के युद्धपोतों और पनडुब्बियों को नष्ट करने वाले घातक मिसाइलों और तारपीडो से भी लैस होंगे। हालांकि, अभी जो तस्वीर आई है वह अमेरिका में लॉकहीड मॉर्टिन के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की है। ऐसे में भारतीय नौसेना में इनके शामिल होने में अभी महीनों की समय लग सकता है।

चीनी सबमरीन का काल बनेगा एमएच-60 रोमियो

एमएच 60 आर सी हॉक हेलिकॉप्टर भारतीय नौसेना के लिए आंख, कान और लंबी दूरी तक दुश्मन का सफाया करने वाले हथियार बनेंगे। ये हेलिकॉप्टर ऐसे समय पर भारतीय नौसेना में शामिल किए जा रहे हैं जब भारत हिंद महासागर में चीनी पनडुब्बियों और जंगी जहाजों के घुसपैठ का सामना कर रहा है। सी हॉक में लगे रडॉर और सेंसर न केवल पानी के अंदर जा रही पनडुब्बियों की पहचान करने में सक्षम होंगे बल्कि समय रहते उनका शिकार भी कर सकेेंगे। आलम यह है कि इस खूंखार शिकारी से हरेक पनडुब्बी का कैप्टन डरता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here