Home छत्तीसगढ़ जिले में कोरोना से 30 की मौत, 1330 नए संक्रमित

जिले में कोरोना से 30 की मौत, 1330 नए संक्रमित

22
0

बिलासपुर । जिले में कोरोना का कहर जारी है। मंगलवार को संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1300 के पार पबुच गया। वही 30 पीडि़तों ने विभिन्न अस्पतालों में दम तोड़ दिया।

जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 38637 हो गया है। जिन 30 संक्रमितों की जान गई। उनमें से 25 बिलासपुर के रहने वाले थे। वहीं 5 मृतक अन्य जिले के रहने वाले थे।बिलासपुर के 25 संक्रमितों के मौत के बाद अब तक जिले के 614 लोगो की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।

कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग संक्रमण पर काबू पाने में असमर्थ है। दूसरी तरफ संक्रमण लगातार बढऩे के कारण अस्पतालों में बिस्तर मिलने में समस्या हो रही है।

फिर भी लग रही बोली

कांग्रेस और भाजपा के दावों और जिला प्रशासन की तमाम कमेटियों और व्यवस्था के दावे के बावजूद निजी अस्पतालों में बेड के लिए बोली लग रही। आज ही एक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि एक निजी अस्पताल संचालक पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसके भाई को एडमिट करने के लिए 1 लाख 20 हजार जमा कराने कह रहा। सिम्स में वेटिंग बताया जा रहा।

टारगेट 11920 का, 2615 पहुंचे

टीकाकरण की स्थिति अच्छी नही है। जिले के 148 सेंटरों में सोमवार को 11920 लोगों को टीके लगाने का टारगेट रखा था। सिर्फ 2615 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। पिछले एक सप्ताह से रोज टीके कम लग रहे हैं। सोमवार को 3393 लोगों ने टीके लगवाए थे। वहीं रविवार को 3809 लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी। 1591 ने पहले डोज की वैक्सीन लगवाई। तो दूसरा डोज लगवाने वाले 1024 लोग थे। सबसे ज्यादा 45 वर्ष वाले 1144 लोगों ने पहला डोज लगवाया तो 320 ने दूसरा डोज लगवाया। 398 बुजर्गों ने पहले और 620 ने दूसरे डोज की वैक्सीन लगवाई। 26 फ्रंट लाइन वॉरियर्स ने पहला, 49 ने दूसरा डोज लगवाया। इसी तरह 3 हेल्थ वर्कर्स ने पहला और 35 ने दूसरे डोज का इंजेक्शन लगवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here