Home छत्तीसगढ़ कोरोना काल मे कालाबाजारी करने वालों पर हो कार्रवाई- अटल

कोरोना काल मे कालाबाजारी करने वालों पर हो कार्रवाई- अटल

19
0

बिलासपुर ।  कोरोना काल मे कुछ मेडिकल होल सेलर आपदा को अवसर में बदलने में लगे हुए है ,जिसके कारण उपभोक्ताओं के साथ साथ मेडिकल रिटेलर भी खासे परेशान है और उन्हें अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है ,कुछ होल सेलर वाले मेडिकल रिटेलर को मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सी मीटर, टेम्प्रेचर स्कैनर , गोलब्स ,जैसे छोटे छोटे एक्विप मेंट को 300 त्नसे 500त्न से भी ज्यादा रेट में बेच रहे है ,जिससे मेडिकल दुकान और उपभोक्ताओ की जेब पर कुछ होल सेलर द्वारा डाका डाला जा रहा है ,परेशान हैरान लोग इक्विपमेंट में कालाबाज़ारी के बाद भी खरीदने को मजबूर हो रहे है , इसकी शिकायत लगातार जि़ला शहर कांग्रेस कमेटी को मिल रही है , आज प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने ड्रग्स कन्ट्रोल रवि गेंदले और पुलिस प्रशासन से इक्विपमेंट की काला बाज़ारी की शिकायत जानकारी दी और इस पर तत्काल कार्यवाही की बात की ,प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायाक,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय और शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे होल सेलर्स जो आपदा को अवसर के बदलकर लोगो को लूट रहे है उनके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाए ,उनका कंप्यूटर सिस्टम की जांच की जाए और हो सके तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी की जाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here