Home छत्तीसगढ़ टूटे पाइप लाइन से रोजाना व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी

टूटे पाइप लाइन से रोजाना व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी

18
0

बिलासपुर । गर्मी का दिन है, पेयजल संकट से निबटने कोई तैयारी है नहीं और हजारों लीटर पानी व्यर्थ नाले-नालियों में बह जा रहा। आप खुद इन तस्वीरों में देखिए कैसे अंजनि विहार के टूटे पाइप लाइन से पानी बेकार गली में बह रहा। चांटीडीह सब्जी मंडी के आगे साइंस कॉलेज रोड से लगे अंजनि विहार में करीब 15-20 दिनों से ऐसा ही नजारा है। मोहल्लेवासियों ने वार्ड और जोन कार्यालय में शिकायत भी की पर कोई सुनने वाला नहीं।

नतीजतन रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ नाले नालियो में बह जा रहा, इसके चलते पूरे मोहल्ले में जलापूर्ति ठप्प पड़ी है, लोग हलाकान है। उन्हें बर्तन, गुंडी लेकर या तो पानी के लिए भटकना पड़ रहा या फिर जार और पानी का बॉटल खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रहा।

व्यवस्था बना रहे है

आपके माध्यम से अंजनि विहार में पाइप लाइन टूटने और व्यर्थ पानी बहने की जानकारी मिली। स्टाफ को मरम्मत के निर्देश दे दिया हूँ, पर सामान व संसाधन की कमी है। व्यवस्था बना रहे।

-प्रवीण शर्मा, जोन कमिशनर, राजकिशोर नगर जोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here