Home छत्तीसगढ़ कोरोना महामारी से निपटने अब एल्डरमैनों ने बढ़ाए हाथ

कोरोना महामारी से निपटने अब एल्डरमैनों ने बढ़ाए हाथ

20
0

बिलासपुर । कोरोना के बढ़ते फैलाव को देखते हुए नगर पालिक निगम के एल्डरमैनों ने नगर विधायक शैलेश पांडेय के नेतृत्व में कलेक्टर सारांश मित्तर को अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा विस्तारीकरण, गैस आक्सीजन सिलेंडर, एम्बुलेंस, शव वाहन एवं अन्य स्वास्थ्य राहत सामग्री खरीदने के लिए पार्षद निधि से 8 लाख रुपये प्रदान किये। कोरोना संक्रमण जिस प्रकार से फैल रहा है उसके कारण स्वास्थ्य सेवा करने वालों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जिला अस्पताल, सिम्स, प्रयास एवं चित्रकूट कोविड सेंटर एवं अन्य निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड, दवाई आदि की कमी देखी जा रही है, जिसकी पूर्ति करने का कार्य किया जा रहा है।

पार्षद निधि का स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने किया जाएगा खर्च नगर निगम के सभी एल्डरमैनों ने विधायक के नेतृत्व में अपने पार्षद निधि का एक-एक लाख रुपये जिला कलेक्टर कलेक्टर डा सारांश मित्तर एवं नगर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी को सौंपा, इसमें सभी एल्डरमैनों ने एक स्वर में कहा कि शहर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, एंबुलेंस एवं शव वाहन की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कलेक्टर एवं आयुक्त को क्रय करने का आग्रह किया गया है, एवं सभी ने कलेक्टर एवं विधायक से कहा कि आगे भी बिलासपुर की जनता को हर संभव सहयोग करने के लिए पार्षद निधि का उपयोग किया जाएगा।

कलेक्टर ने अनुकरणीय पहल करने पर एल्डरमैनों को धन्यवाद दिया जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने विधायक सहित सभी एल्डरमैनों को इस अनुकरणीय प्रयास एवं पहल के लिए आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है

अपने अपने वार्डो में जनता की कर रहे सेवा ज्ञात हो कि विधायक शैलेश पांडेय के नेतृत्व में निगम के अनुभवी एवं वरिष्ठ एल्डरमैन शैलेन्द्र जायसवाल, काशी रात्रे, दीपांशु श्रीवास्तव, अखिलेश गुप्ता बंटी, सुरेश सोनकर, अजरा खान, सुबोध केसरी, श्याम लाल चंदानी, जिला कलेक्टर से मुलाकात कर पार्षद निधि सौंपी, साथ ही अपने-अपने वार्डों में शहर की जनता को हर आपातकालीन सेवा एवं सहयोग प्रदान कर रहे हैं, इसमें मरीजों को अस्पतालों में भर्ती, ऑक्सीजन की उपलब्धता, चिकित्सीय सहयोग एवं वाहन का सहयोग भी किया जा रहा है

दिपांशु श्रीवास्तव की पहल पर आगे आए एल्डरमैन कुछ महीनों पूर्व एल्डरमैन दीपांशु श्रीवास्तव के पिता दिलीप श्रीवास्तव का कोरोना संक्रमित होने के कारण निधन हुआ था, दीपांशु श्रीवास्तव की पहल पर सभी एल्डरमैनों ने अपनी निधि से बिलासपुर की जनता को कोरोना महामारी के कठिन दौर से निकालने के लिए सेवा कर रहे हैं।

नगर विधायक ने पार्षदों और एल्डरमैनों को आगे आकर मदद करने की अपील विधायक श्री पांडेय ने सभी एल्डरमैनों का आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया है एवं अपील की है कि शेष एल्डरमैन और पार्षद अपनी – अपनी निधि से कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रशासन को सहयोग प्रदान करने आगे आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here