Home मध्य प्रदेश प्रदेश में 30 अप्रैल तक जनता कफ्र्यू बहुत सख्ती से लागू होगा-सीएम

प्रदेश में 30 अप्रैल तक जनता कफ्र्यू बहुत सख्ती से लागू होगा-सीएम

16
0

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश भर में 30 अप्रैल तक जनता कफ्र्यू बहुत सख्ती से लागू किया जाएगा। सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, खेल, शैक्षणिक, सार्वजनिक कार्यक्रम और मनोरंजन की गतिविधियां आयोजित करने के लिए लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। कोविड के इलाज के लिये संसाधन लगातार बढ़ाये जा रहे हैं, पर संक्रमण की कड़ी को तोडऩा आवश्यक है तभी हम जीत पायेंगे। 30 अप्रैल तक पूरे मनोयोग और इच्छाशक्ति से कफ्र्यू का पालन करें, इसके लिये पूरी सख्ती की जाएगी।सफाई, दवाई और कड़ाई तभी मध्यप्रदेश जीतेगा कोरोना से लड़ाई। शिवराज सिंंह चौहान ने कहा कि प्रदेशभर में कोरोना वॉलंटियर्स की संख्या अब 1 लाख पार कर गई है। वॉलंटियर्स सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोविड नियंत्रण में जन-जागरुकता के कार्यों में अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कोविड 19 के विरुद्ध पूरी शक्ति के साथ लड़ रहा है। इस चुनौतीपूर्ण समय में 20 अप्रैल को रिकॉर्ड 54,548 टेस्ट किया गया। यह राहत की बात है कि जो पॉजिटिविटी रेट पहले 24.76 फीसदी था, वो आज घटकर 24.02 फीसदी हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here