Home विदेश नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र और पत्नी कोरोना संक्रमित

नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र और पत्नी कोरोना संक्रमित

24
0

काठमांडू  । नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह और उनकी पत्नी पूर्व महारानी कोमल शाह हरिद्वार महाकुंभ में हिस्सा लेने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। स्वदेश लौटने पर काठमांडू हवाई अड्डे पर पूर्व नरेश तथा पूर्व महारानी का स्वागत करने के लिये सैकड़ों लोग जुटे थे। अब प्रशासन इस शाही जोड़े के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रही है। उनके नमूनों की पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) जांच की गई, जिसमें कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से पूर्व राजा और उनकी पत्नी को गहन चिकित्सीय देखरेख में रखा गया है। पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह की उम्र 73 साल है, इसलिए खतरे को देखते हुए सीनियर डॉक्टरों की टीम 24 घंटे निगरानी कर रही है। ज्ञानेंद्र 2001 में उनके बड़े भाई बीरेंद्र बीर बिक्रम शाह देव और उनके परिवार के सदस्यों का शाही महल में नरसंहार होने के बाद नेपाल नरेश बने थे। जांच में नरसंहार का दोषी बीरेंद्र के पुत्र दीपेंद्र को ठहराया गया था। वह भी मृतकों में शामिल था। शाह को विद्रोह होने के बाद 2008 में गद्दी छोडऩी पड़ी थी और सदियों पुरानी राजशाही को समाप्त कर दिया गया था। उसके बाद संविधान सभा ने देश को गणतंत्र में तब्दील कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here