Home मध्य प्रदेश उद्योगों के 700 सिलिंडर अब कोरोना मरीजों को देंगे आक्सीजन

उद्योगों के 700 सिलिंडर अब कोरोना मरीजों को देंगे आक्सीजन

25
0

 भोपाल ।  राजधानी में उद्योगों के 700 सिलिंडर अब कोरोना मरीजों को आक्सीजन प्रदान करेंगे। बीते तीन ‎दिनों से मेडिकल उपयोग के लिए ऑक्सीजन के सिलिंडरों का टोटा भी शुरू हो गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी उद्योगों से उनके यहां के ऑक्सीजन सिलिंडरों की जानकारी मांगी थी। चार उद्योग ओम साई, भार्गव गैस एजेंसी, चौधरी गैस एजेंसी ने अपने यहां के ऑक्सीजन के सिलिंडर की जानकारी नहीं दी। इस पर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एसडीएम मनोज वर्मा को तत्काल इन उद्योगों के सिलिंडर जब्त करने के आदेश दिए। इधर, कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम मनोज वर्मा ने अपनी टीम को लेकर मंगलवार शाम को गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया में छापामार कार्रवाई करते हुए इन तीनों उद्योगों के सभी सिलिंडर जब्त कर लिए। कार्रवाई होते देख अन्य लोगों ने स्वयं ही अपने सिलिंडर जिला प्रशासन को सौंप दिए, ताकि इनका उपयोग अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन पहुंचाने में किया जा सके। इस तरह जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए उद्योग में उपयोग हो रहे 700 गैस सिलिंडर को एकत्रित कर इन्हें कोविड मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए भेज दिया है। इस संदर्भ में एसडीएम मनोज वर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर सभी उद्योगपतियों से बात की गई थी और खाली सिलिंडर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। आज मेडिकल आपातकाल को लेकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया और उद्योगों में उपयोग होने वाले सिलेंडर को लेकर मेडिकल अस्पतालों को दिया जा रहा है। ये सभी सिलिंडर कोरोना संकट खत्म होने के बाद उद्योगों को वापस कर दिए जाएंगे। इस करवाई के बाद जिला प्रशासन ने 700 खाली सिलेंडर मेडिकल उपयोग के लिए उपलब्ध कराए है। यह सभी सिलेंडर संयुक्त कलेक्टर राजेश गुप्ता के द्वारा अलग अलग अस्पतालों को दिए गए हैं। इनमें ऑक्सीजन गैस भरने के बाद कोविड मरीजों के लिए उपयोग किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here