कोरबा लॉकडाउन के दौरान अंग्रेजी व देशी कच्ची शराब सभी पर पाबंदी लगा दिया गया है। इस दौरान शराब पीने वालों को बौखलाहट सी हो रही है। उतना ही बेचैनी कच्ची शराब बेचने वालों पर भी है। मामला दर्री थाने का है लॉक डाउन के अवधि में दरीं पुलिस ने एक महिला स्कूटी चालक को कोल्डड्रिंक की बोतल में कच्ची शराब भरकर ले जाते रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लाल रंग की स्कूटी में एक महिला कच्ची शराब भरकर ले जा रही है। जिसे महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। पूछताछ के दौरान अयोध्यापुरी निवासी एक महिला ने बताया कि ग्राम छुरी के पास बंचर से कच्ची शराब लेकर आ रही थी। लॉकडाउन के दौर में गरीबी झेल रही महिला ने बताया कि वह अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए बिक्री के नियत से शराब लेकर आ रही थी। जिसे भी पुलिस ने पकड़ लिया पुलिस ने स्कूटी सहित 20 लीटर कच्ची शराब जब्त कर महिला के ऊपर आईपीसी की धारा 34/1 के तहत कार्रवाई किया है।