Home मध्य प्रदेश भोपाल में जिला प्रशासन के नेतृत्व में अनूठा अभियान शुरू

भोपाल में जिला प्रशासन के नेतृत्व में अनूठा अभियान शुरू

19
0

भोपाल। जिला प्रशासन द्वारा लगातार वैक्सीन लगवाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भोपाल में सर्च एंड रिसर्च डेवेलपमेंट सोसायटी द्वारा मंगलवार को कोविड-19 वेक्सीनेशन सेंटर्स के आसपास के क्षेत्रों के घरों में कुण्डी खट-खटाकर लोगों से कोरोना से बचाव का टीका लगवाने की अपील की जा रही है।

साथ ही जागरूकता रथ से टीका लगवाने वाले नागरिकों के संदेश प्रसारित किये जा रहे है। टीकाकरण के बाद सेल्फी के लिए सेल्फी पॉइंट तैयार किये गए हैं।

इसके साथ ही लोगो को बताया जा रहा है की जो लोग कुंभ से लौटे है वह अपना टेस्ट करवाकर ही घर जाए और अपने परिवार की भी सुरक्षा करें। गांव गांव  में बाहर से आने वाले लोगो के लिए क्वारेटाइन करने के लिए अलग घर रखे जा रहे है कई जगह पंचायत और स्कूलों में भी  क्वारेटाइन सेंटर बनाए गए हैं

सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में एक सार्थक पहल द्वारा पूरे भोपाल शहर में जन-जागरुकता के लिए रथ भ्रमण कर रहे है। उपस्थित जन समुदाय को मास्क पहनने,  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं कोविड-19 की सभी गाइन लाइन का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई एवं हस्ताक्षर भी किए गए।

अभियान के दौरान भोपाल जिले के विभिन्न कोरोना संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों में कोरोना से सुरक्षित रहने के उपायों का ऑडियो एवं वीडियो के साथ-साथ लोक कला के माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here