Home समाचार आज धरमजयगढ़ क्षेत्र में मिले 80 नए कोरोना पॉजिटीव मरीज सहित 650...

आज धरमजयगढ़ क्षेत्र में मिले 80 नए कोरोना पॉजिटीव मरीज सहित 650 एक्टिव मरीज, शहर में भी कोरोना ने मचाया तांडव

18
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
विकासखंड धरमजयगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा प्रतिदिन शतक के आसपास ही है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की जा रही है। यह आंकड़ा 10 अप्रैल से ही बढऩे लगा है। उससे पहले आंकड़ा अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाता था। लेकिन अब तो कभी-कभी शतक पार जाने लग गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि 1 अप्रैल से अब तक 2 सौ लोगों ने कोरोना को हराने में कामयाब भी हुए हैं। लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रायगढ़ कलेक्टर भीमसिंह ने लॉकडाउन को 27 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। लॉक डाउन के बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हो रहा है अब लोगों को और अधिक शर्तक रहने की जरूरत है अगर जिला प्रशासन लॉक डाउन नहीं लगाते तो ये आंकड़ा बहुत अधिक होता, आज धरमजयगढ़ शहर में भी कोरोना ने तांडव मचा दिया है शहर के नीचेपारा, बेहरापारा, पीपरमार, बांसजोर, सिविल लाईन को मिलाकर 13 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले हैं तो वहीं कई गांव हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं पोटिया गांव में 11 तो पुरूंगा में 10 मरीज मिले हैं बताया जा रहा है कि नावागांव में एक शादी समारोह में पोटिया के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था, जिसका नतीजा है कि ये दोनों गांव में हर रोज बहुत सारे कोरोना मरीज मिल रहे हैं। धरमजयगढ़ क्षेत्र में आज मिले 80 पॉजिटीव मरीज के साथ कुल 650 एक्टीव मरीज हैं। तो वहीं 1 अप्रैल से अब तक 200 लोगों ने कोरोना को हराया है। इस लिए घर में रहे सुरक्षित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here