Home समाचार एक बार फिर धरमजयगढ़ क्षेत्र में कोरोना ने मचाया कोहराम, एक दिन...

एक बार फिर धरमजयगढ़ क्षेत्र में कोरोना ने मचाया कोहराम, एक दिन में मिले 98 कोरोना मरीज, कोरोना से बचने के लिए घर में रहे सुरक्षित रहे

18
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
जिला प्रशासन द्वारा रायगढ़ जिले को 14 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 तक लॉक डाउन किया गया है ताकि किसी हाल में कोरोना का चैन को तोड़ा जा सके, कोरोना के चैन को तोडऩे के लिए पुलिस प्रशासन भी ,खूब मेहनत कर रहे हैं लॉक डाउन में बेवजह घूमने वालों पर कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ जुर्माना भी लगा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग बे वजह घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। रायगढ़ जिले में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ रखा है 19 अप्रैल को जिले में 956 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। एक दिन पहले धरमजयगढ़ में कोरोना का आकड़ा कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन 19 अप्रैल को एक बार फिर कोरोना का आकड़ा डरवाने लगा है। धरमजयगढ़ क्षेत्र के कई गांव हॉट स्पॉट बन गये हैं। लेकिन इसके बाद भी लोगबाग कोरोना गाईड लाईन का पालन नहीं कर रहे हैं। लोग सुरक्षित रहे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीज के नाम के साथ लिस्ट सोशल मीडिया में डाल रहे हैं, ताकि लोग एक दूसरे से दूरी बना सकें। 19 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना मरीजों के लिस्ट देखने से ऐसा लगता है कि धरमजयगढ़ वासियों के लिए स्थिति खतरनाक होते जा रहे हैं, लिस्ट में 98 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव पाया गया है। क्षेत्र के गांव-गांव में जिस कदर कोरोना के पांव पसर रखा है इससे तो लगता है कोरोना और अधिक तांडव मचायेगा, कोरोना और तांडव न मचा सके इसकि लिए कोरोना गाईड लाईन का सही तरीके से पालन करें। मास्क लगाये, हाथ बार बार धोये, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखे, अपने और अपने परिवार को बचाने के लिए घर में रहे सुरक्षित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here