Home विदेश अमेरिका ने 6 पाकिस्तानी नागरिकों और चार कंपनियों को ब्लैक लिस्ट में...

अमेरिका ने 6 पाकिस्तानी नागरिकों और चार कंपनियों को ब्लैक लिस्ट में डाला

72
0

ताशकंद । अमेरिका ने रूसी कंपनियों को फर्जी दस्तावेजों की मदद से प्रतिबंधों से बचाने के आरोप में छह पाकिस्तानी नागरिकों और उनकी चार कंपनियों पर पाबंदी लगा दी है। अमेरिका ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश के बाद मॉस्को पर प्रतिबंध लगाए थे।अमेरिकी राजकोष विभाग द्वारा जारी बयान में कहा कि सेकंड आई सॉल्यूशन (एसईएस) जिसे ‘फॉरवार्डेज के नाम से भी जाना जाता है, को 3 अन्य कंपनियों-फ्रेस एयर फार्म हाउस, लाइक वाइस और एमके के साथ प्रतिबंधित किया जाता है। इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिक मोहसिन रजा, मुजताब रजा, सैयद हसनैन, मुहम्मद हयात, सैयद रजा और शहजाद अहमद पर भी पाबंदी लगाई जाती है। अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट एल येलेन ने कहा कि वित्त विभाग उन रूसी नेताओं, अधिकारियों, खुफिया सेवाओं और उनके छद्मों को निशाना बनाएगा जिन्होंने अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप की कोशिश की या अमेरिकी लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here