भिलाई । कोरोना मरीजों में ऑक्सीजन लेवल कम होने पर सांस लेने में दिक्कत होती है। मरीजों के शरीर मे ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने से खतरा बढ़ जाता है। ऐसे मरीजों को समय पर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन दे सके। इसके लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की उपयोगिता जीवन रक्षक साबित हो रही है। इस लिए कोविड केयर सेंटर कचांदुर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंन्द्र यादव की पहल से जल्द ही निगम प्रशासन 10 लाख की लागत से करीब 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की खरीदी कर मरीजों की जान बचाने का प्रयास करेगा।विधायक श्री यादव ने अपने विधायक निधि की 10 लाख रुपए दी है। जिससे अब भिलाई निगम प्रशासन 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की खरीदी जल्द ही करेगी। इसकी तैयारी कर ली गई है। यह मशीन कोरोना मरीजो के लिए संजीवनी साबित होगी। गौरतलब है कि विधायक देवेंन्द्र यादव कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए कलेक्टर और निगम कमिश्नर से मोबाइल पर लगातार चर्चा कर जानकारी ले रहे है। ऐसी कड़ी में विधायक श्री यादव को भिलाई निगम कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि कोरोना मरीजो के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन जीवनदायनी है। कोरोना मरीजों के शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। ऐसे में जब तक उन्हें अस्पताल में जगह नहीं मिलती तब तक ऑक्सीजन नहीं मिल पाता। वर्तमान समय में जिले के अस्पतालों में भी ऑक्सीजन बेड की कमी हो गई है।
कोविड केयर अस्पताल में 350 ऑक्सीजन बेड है परंतु मरीजो की संख्या बढ़ते जा रही है। ऑक्सीजन बेड की कमी है। ऐसे समय मे मरीजों के लिए यह मशीन जीवन दायनी साबित हो सकती है। लेकिन निगम प्रशासन के पास और स्वास्थ्य विभाग के पास यह मशीन की कमी है। इस लिए भिलाई नगर विधायक श्री यादव ने तत्काल पहल की और अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपये की स्वीकृति देकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की जल्द से जल्द खरीदी करने करने पहल की है। विधायक श्री यादव ने कमिश्नर को विधायक निधि की राशि का उपयोग कर जल्द से जल्द मशीन को खरीदने पत्र लिख कर उन्हें स्वीकृति दे दी है। ताकि मरीजों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके और मरीजों की जान बचाई जा सके।
विधायक श्री यादव ने इस विषय पर कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए बेड और जरूरी सुविधा संसाधनों की कमी होने लगी है। हमारा प्रयास है कि हम कोविड केयर सेंटर चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कचांदुर में सभी जरूरी से जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा सके। ताकि हमारे जिले भर के मरीजों को यही पूरा इलाज मिल सके। कही बाहर जाने की जरूरत न पड़े और सबका इलाज हो सके। इसी उद्देश्य से हम प्रयास कर रहे है और कोविड केयर सेंटर में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा रहे है। ऐसी कड़ी हम आप को बता दे कि श्री यादव ने कोविड सेंटर में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ऑक्सीजन के बेहतर व्यवस्था करने के लिए पहले ही अपनी निधि का 10 लाख रुपये दे चुके है साथ है अपना 1 माह का वेतन भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर चुके है।
जानिए क्या है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और कैसे करता है काम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन नाम से ही पता चलता है कि यह मशीन ऑक्सीजन से सम्बंधित है। यह एक ऐसी मशीन है जो बिजली से चलती है। बिजली से कनेक्शन करने पर यह मशीन चालू हो जाती एक तरह से हवा खिंचती है और दूसरी ओर से ऑक्सीजन छोड़ती है। यह उपयोग में काफी आसान होता है। इसे घर और अस्पताल कही भी उपयोग कर सकते है। एक मशीन करीब 50 हजार की आती है।
मरीजों को मिलेगा लाभ
विधायक श्री यादव ने अपने निधि से 10 लाख रुपए दिए है। इस राशि से करीब 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन आएगी। इससे कई मरीजो की जान बचाई जा सकेगी। एक मशीन यदि एक साथ दो लोगों भी उपयोग करते है तो 20 मशीन 40 लोगों की जान बचा सकेगी।