Home छत्तीसगढ़ रायपुर में ठेके पर होगा अंतिम संस्कार

रायपुर में ठेके पर होगा अंतिम संस्कार

18
0

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से जान गवांने वालों की स्थिति, गति, दुर्गति का आलम यह है कि राजधानी रायपुर में ठेके पर अंतिम संस्कार की नौबत आ गई है। यहां पहली बार ऐसा हो रहा है कि नगर निगम कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार करने के लिए सभी जोन में अलग-अलग टेंडर जारी कर रही है। नगर निगम द्वारा जारी ठेके की शर्तों के मुताबिक ठेकेदार को अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी से लेकर पीपीई किट तक की सारी व्यवस्था उपलब्ध करानी है। राजधानी रायपुर में कोरोना से मौत का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। लाकडाउन के बावजूद इसमें अब तक कोई खास कमी नहीं आई है, बल्कि हर रोज भयावह आंकड़े सामने आ रहे हैं। रायपुर में बीते रोज भी 3603 और प्रदेश में 16083 नए मरीज चिन्हित हुए जबकि राज्य में 138 मरीजों की मौत हुई। राजधानी में कोरोना से मौत की वजह से जो हालात सामने आए हैं, उनके मद्देनजर शवों के अंतिम संस्कार के लिए बारी-बारी से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। ठेकेदार के चार से पांच कर्मचारी हर श्मशान घाट पर नियुक्त किए गये हैं। फिलहाल जोन पांच से दो महीने का टेंडर जारी हुआ है। जोन दो में सोमवार तक टेंडर जारी होने की संभावना बताई जा रही है। नगर निगम के अफसर कह रहे हैं कि हालात न बिगड़ें इसलिए ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना से बड़ी संख्या में हो रही मरीजों की मृत्यु की वजह से मौजूदा 12 श्मशान कम पडऩे लगे थे। इसलिए निगम ने 13 नए श्मशान घाट शुरु कर दिए हैं। लेकिन, श्मशान पर शव को जलाने वालों की संख्या कम थी, इसलिए नगर निगम सभी जोन में शवों के अंतिम संस्कार के लिए टेंडर जारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here