जोहार छत्तीसगढ़.धरमजयगढ़।
प्रदेश में कोरोना बेलगाम होने के कारण हर रोज हजारों कोरोना मरीज मिल रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मरीज को देखते हुए पूरे रायगढ़ जिले में लॉकडाउन लगा दिया गया है। लॉक डाउन को सफ ल बनाने धरमजयगढ़ पुलिस टीम कड़ी मेहनत कर रही है। इसी मौके का फ ायदा बावनपरियों के खिलाड़ी उठा रहे थे। जिस पर धरमजयगढ़ पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 16 अप्रैल को जुआरियों के दो टीम को एक साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि दुर्गापुर बस्ती के बगल में कुछ जुआडिय़ों द्वारा तास पत्ती से रूपये पैसे का बाजी लगाकर हार जीत का जुआ खेला जा रहा हैं। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तत्काल टीम ने घेराबंदी कर जुआरियों को धरदबोचा। जुआरियों के पहले टीम में दुजराम राठिया पिता सुफ ल राठिया उम्र 48 वर्ष साकिन दुर्गापुर, विकाश राय पिता विमल राय उम्र 34 वर्ष साकिन दुर्गापुर कालोनी, विश्वजीत राय पिता सुधीर राय उम्र 35 वर्ष साकिन धरमजयगढ कालोनी तथा दूसरी टीम में जनसाय राठिया पिता मतवार उम्र 46 बायसी, गोविंद भडारी पिता गौर दुर्गापुर कॉलोनी, समीर हलदार उम्र 25 दुर्गापुर कालोनी का निवासी हैं। जिनके कब्जे से 52 पत्ती तास, दो प्लास्टिक की पट्टी 1930 रूपये एवं 1790 रूपये को जप्त कर लिया गया। आरोपियों के द्वारा कोरोना महामारी संक्रामक रोग फैलाने की पूर्ण संभावना है। यह जानते हुए भी तास पत्ती से रूपये पैसे का बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 269, 270 भादवि व धारा 13 सार्वजनिक जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मजेदार बात है कि धरमजयगढ़ क्षेत्र में जुआड़ी जंगलों में डेरा जमाकर लगातार जुआ खेलते रहते हैं।