कोरबा एक ओर कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन का संकट तेजी से बढ़ रहा है, तो दूसरी ओर उसे आमंत्रित करने वाले लापरवाह लोग बाज नहीं आ रहे। रात के वक्त लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते एक दर्जन लोगों को पुलिस ने पकड़ा, जो डिनर के बाद सड़क पर सैर करने निकल गए थे। पुलिस ने उनकी जमकर क्लास ली और कान पकड़कर उठक-बैठक कराया।
पुलिस अधिकारी लगातार आम लोगों से बेवजह घर से बाहर नही आने की गुजारिश कर रहे हैं। बावजूद इसके कुछ लोग ऐसे भी है कि मानने का नाम नहीं ले रहे है। तैनात पुलिस कर्मी सुबह से ही सड़क पर निकलने वाले लोगों से घर में रहने की समझाइश देते नजर आए। इसके बाद भी लोग परिवार के साथ व दोस्तों के साथ लगातार लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। कुछ ऐसे ही लोगों को कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा व उनकी टीम ने रात को पावर हाउस रोड में तफरी करते वक्त रोका। उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई और सड़क पर कान पकड़कर उठक-बैठक भी कराया गया। उन्हें हर हाल में घर के भीतर रहने की समझाइश दी गई।