Home मध्य प्रदेश कोरोना से घबराने की बजाय खुद का और दूसरों का ध्यान...

कोरोना से घबराने की बजाय खुद का और दूसरों का ध्यान रखें

56
0

भोपाल । जिला क्षय अधिकारी डॉ मनोज वर्मा का कहना है ‎कि देश-प्रदेश के साथ भोपाल में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में हमें घबराने की बजाय खुद का और दूसरों का ध्यान रखना चाहिए। पिछले साल की अपेक्षा कोरोना के मामले इसलिए बढ़ रहे हैं, क्योंकि लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे थे। इस बार कोई भी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है। इस बार सभी को ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। हर किसी को सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए। साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। खान-पान का पूरा ध्यान रखें। कोरोना से घबराएं नहीं, बल्कि इम्यूनिटी बढ़ाने पर ध्यान दें। जिला क्षय अधिकारी डॉ मनोज वर्मा का कहना है ‎कि जो लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने की लगातार मुहिम चला रहे हैं। डॉ वर्मा कहते हैं कि अगर कोरोना के हल्के लक्षण नजर आए तो घर में क्वारंटीन हो जाएं। पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल मापते रहें। विटामिन सी, जिंक की दवाइयां लें। परिवार से भी दूरी बनाएं। अभी कोरोना से बचने का एक ही उपाय है कि सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करें। मास्क पहनें और अंदर कोरोना का भय नहीं पालें। बार-बार हाथ साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें। टीबी के मरीजों के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक नहीं है। कई देशों में स्टडी आई है कि जिन मरीजों को टीबी की बीमारी हो चुकी है। उन्हें कोरोना ज्यादा प्रभावित नहीं कर रहा है। साथ ही जिन्हें बीसीजी का टीका लगा है, उनमें आम लोगों की अपेक्षा अधिक इम्यूनिटी होता है। वहीं डायबिटीज या लंग्स का अस्थमा या कोई सांस से संबंधित कोई बीमारी है तो उन्हें कोरोना अधिक प्रभावित कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here