रायपुर । भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने आरोप लगाया है शहर में लॉकडाउन होने के बावजूद भी नशे के समान हर जगह बिक रहे हैं । जहां जनता को दैनिक आवश्यकता की सब्जी और किराना के सामान नहीं मिल रहे हैं ।वहां ऐसे लगता है कि नशे की वस्तुओं के विक्रय की ओर से शासन ने आंखें मूंद रखी है । सरकार अपने पूर्व में किए गलतियों से सबक नहीं लेना चाहती बल्कि ऐसा लगता है कि शासन के कुछ चहेतों के प्रश्रय में यह सारे गलत कार्य हो रहे।
जब पहली बार लॉकडाउन लगा था तो भाजपा के आरोपो के बावजूद सरकार लगातार कड़ाई का दावा करती रही परंतु वीआईपी रोड में एक क्लब में गोलीबारी की घटना के बाद अवैध शराब बिकने का भंडाफोड़ हुआ। उस घटना में आज तक कोई गंभीर कार्रवाई नहीं हुई है । अब पुनः रायपुर में नशे के पदार्थ की अवैध बिक्री व पार्टियां जारी है और पुलिस पेट्रोलिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। ऐसा लगता है कि स्थानीय प्रशासन प्रथम लॉक डाउन के समान एक और बड़ी घटना का इंतजार कर रही है।
अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 4 दिनों से लगातार रायपुर में कोरोना के 3000 से ऊपर मरीज मिल रहे हैं और कोरोना में काबू नहीं पाया जा पा रहा है। ऐसे समय में इस प्रकार के कृत्य से जनता को ही नुकसान होना है। उन्होंने राज्य शासन से मांग की है कि जिला प्रशासन को कड़ाई से निर्देश देवें कि रायपुर में नशीले पदार्थ की बिक्री पर रोकथाम लगाएं व जिम्मेदारियों पर कार्रवाई करें।