भोपाल । प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने सीबीएसई की तर्ज पर मप्र बोर्ड की परीक्षा रद कर जनरल प्रमोशन देने की बात को नकार दिया। उनका साफ कहा है कि किसी भी हाल में मप्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा को रदद नहीं किया जाएगा और न ही विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब जनरल प्रमोशन दिया जाता है तो उस साल के बच्चों को मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ता है। जब कई साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में प्रदेश के बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया गया था, तक बच्चों को कहीं कोई प्रवेश नहीं दे रहा था। मंत्री ने कहा कि अभी तो जून में ऑफलाइन परीक्षा लिए जाने की पूरी तैयारी रहेगी। किसी भी हाल में परीक्षा ली जाएगी। जून में कोरोना नियंत्रण की स्थिति को देखकर परीक्षा कराने पर विचार करेंगे कि किस पैटर्न पर परीक्षा ली जाए। प्री-बोर्ड के रिजल्ट पर ऑनलाइन तैयारी कराई जाएगी स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से वर्तमान में 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा ली जा रही है। इस परीक्षा के बाद विद्यार्थियों के पास बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए एक माह का समय बचेगा। इसके लिए विभाग ने प्राचार्यों व शिक्षकों को प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर ऑनलाइन तैयारी कराने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने साफ कहा कि किसी भी हाल में परीक्षा ली जाएगी। अभी नौवीं व 11वीं में ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षा ली जा रही है। ऐसे ही परीक्षा के पैटर्न में बदलाव कर बोर्ड के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी।