Home समाचार अंबेटिकरा मंदिर के पट भक्तों के लिए हुआ बंद, प्रज्वलित हो रहे...

अंबेटिकरा मंदिर के पट भक्तों के लिए हुआ बंद, प्रज्वलित हो रहे सैकड़ों ज्योति

27
0

 
जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

कोरोना ने सभी परम्परा को तोड़ दिया है। क्योंकि किसी भी स्थिति में मन्दिर द्वार कभी बंद नहीं होते थे। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जारी दिशनिर्देश में सार्वजनिक स्थलों एवँ मन्दिरों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। धरमजयगढ़ अंबेटिकरा मन्दिर के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है। बता दें कि माण्ड नदी के तट पर स्थित माता का दरबार कई दशकों पुराना है। बहुत दूर दूर से श्रद्धालुगण माता का दर्शन करने आते हैं। वहीं प्रतिवर्ष दोनों नवरात्र में सैकड़ों ज्योति कलश प्रज्वलित होते हैं। चैत्र नवरात्रि में तो यहाँ भव्य मेला लगता है। लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण सभी को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि नवरात्रि के अवसर पर ज्योति कलश प्रज्वलित तो हो रहे हैं।लेकिन श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर के पट बंद कर दिए गए हैं। अंबेटिकरा मन्दिर समिति माता के भक्तों से अपील कर रही है कि शासन के दिशनिर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here