Home विदेश दुनिया में लगातार 7वें हफ्ते मरीजों की संख्या में इजाफा

दुनिया में लगातार 7वें हफ्ते मरीजों की संख्या में इजाफा

40
0

वॉशिंगटन । भारत, पाकिस्तान और ब्राजील समेत कई देश कोरोना की नई लहर से जूझ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दुनिया में 6.32 लाख नए केस सामने आए। 7,991 लोगों की मौत भी हुई। मौजूदा वक्त में भारत में कोरोना की लहर सबसे तेज है। यहां रोजाना 1.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। दुनिया की बात की जाए तो लगातार 7वें हफ्ते संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस ग्रेब्रेयेसस ने यह जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि लगातार चौथे हफ्ते में मौतें भी बढ़ी हैं। टेड्रोस ने कहा कि जनवरी और फरवरी में लगातार 6 हफ्ते केस कम हुए थे। अब स्थितियां बिल्कुल बदल गई हैं। एशिया और मिडिल ईस्ट के कई देशों में हालात बिगड़ रहे हैं। वैक्सीनेशन ड्राइव के बावजूद नए केस बढ़ रहे हैं। इसे रोकने में वैक्सीन सबसे मजबूत हथियार है, लेकिन यह अकेला काफी नहीं है। मास्क पहनना, फिजिकल डिस्टेंस, सफाई, टेस्टिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेशन न सिर्फ संक्रमण रोकते हैं, बल्कि जिंदगी भी बचाते हैं।

डेढ़ महीने में दोगुने हुए नए केस

दुनिया में कोरोना का पीक 8 जनवरी को आया था। इस दिन सबसे ज्यादा 8.45 लाख मिले थे। इसके बाद 21 फरवरी को यह संख्या घटकर 3.22 लाख हो गई। यहां से केस बढऩा शुरू हुआ और 11 अप्रैल को करीब दोगुना बढ़कर 6.32 लाख हो गए। भारत एक बार फिर ब्राजील को पीछे छोड़कर दुनिया का दूसरा सबसे संक्रमित देश बन गया है। भारत में 1.35 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, ब्राजील में यह आंकड़ा 1.34 करोड़ है। अमेरिका 3.19 करोड़ संक्रमितों के साथ टॉप पर है। उधर, तुर्की में भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। यहां पिछले 5 दिनों से 50 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। रविवार को यहां 50,678 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई और 237 लोगों की मौत हुई। यहां अब तक 38.49 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 33,939 लोगों की मौत भी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here