Home विदेश ब्राजील में दो करोड़ लोग भूखे मरने को मजबूर

ब्राजील में दो करोड़ लोग भूखे मरने को मजबूर

111
0

ब्रासीलिया  । ब्राजील में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ओर रोज हजारों लोगों की मौत हो रही हैं। कब्रिस्तानों में लाशें दफन करने की जगह नहीं बची है। दूसरी ओर, ब्राजील में करीब दो करोड़ लोग कोरोना से उपजे हालातों के कारण भूख से जूझ रहे हैं। आलम ये है कि कुल 21.1 करोड़ की आबादी में से लगभग आधे लोगों को ठीक से भोजन नसीब नहीं हो रहा। यह जानकारी सामने आई है ब्राजील के ब्राजील के खाद्य संप्रभुता और पोषण सुरक्षा अनुसंधान नेटवर्क की रिपोर्ट में। नेटवर्क के अध्यक्ष रेनाटो मालूफ कहते हैं कि शहरों में तो फिर भी लोग सड़कों पर निकलकर खाना मांग सकते हैं। लेकिन गांवों में हालात बहुत खराब हैं, क्योंकि वहां सड़कों पर खाना देने वाला भी नहीं मिलेगा। विशेषज्ञों के अनुसार इस स्थिति का कारण है कोरोना के कारण बढ़ी बेकारी और बेतहाशा बढ़े जरूरी चीजों के दाम। ब्राजील इंस्टिट्यूट ऑफ ज्योग्राफी एंड स्टेटिक्स के अनुसार बीते एक साल में देश में चावल के दाम 70 फीसदी और घरेलू गैस के 20 फीसदी तक बढ़े हैं।

ब्रिटेन में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, गैरजरूरी दुकानें, सैलून खुले

ब्रिटेन में 12 अप्रैल से प्रस्तावित अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई। गैरजरूरी दुकाने और हेयरसैलून कुल गए। पीएम जॉनसन ने सोमवार को कहा कि खुशियां मनाएं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानी का पूरी ख्याल रखें। जॉनसन ने 4 जून 6 महीने का योजनाबद्ध और चरणबद्ध लॉकडाउन घोषिक किया था। उसी समय 6 महीने का पूरा प्लान घोषित किया गया था कि कब, क्या और कैसे खुलेगा। अनलॉक के बाद दुकानों और हेयरसैलून पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। सामान के लिए लोग लाइनों में खड़े दिखे।

पाकिस्तान में भी लग सकता है लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पाकिस्तान में भी लॉकडाउन लग सकता है। लाहौर में एक या दो हफ्ते के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन करने पर विचार चल रहा है। यह प्रस्ताव राष्ट्रीय कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर की बैठक में प्रस्तुत किया गया है। इमरान से मंजूरी के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here