Home मध्य प्रदेश भोपाल में टीका उत्सव के पहले दिन लगे 23,054 टीके

भोपाल में टीका उत्सव के पहले दिन लगे 23,054 टीके

37
0

भोपाल  । राजधानी में रविवार को लॉकडाउन होने के बाद भी 23,054 लोगों ने टीका लगवाया। इसके लिए करीब 300 टीमें बनाई गई थीं। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 180 निजी और सरकारी अस्पतालों को केंद्र बनाया गया था। इसके अलावा अलग-अलग एसडीएम के नेतृत्व में 120 मोबाइल टीमें भी बनाई गई थीं। बता दें ‎कि महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले की जयंती से प्रदेश भर में टीका उत्सव शुरू किया गया है। यह डॉ आंबेडकर जयंती तक चलेगा। इस दौरान प्रदेश में हर दिन चार लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। रविवार को मध्‍य प्रदेश में टीका उत्‍सव के पहले दिन 3 लाख 80 हजार लोगों को टीका लगाया गया। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि टीका उत्सव में ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को टीका लगाने के लिए सभी जिलों ने अपनी अलग रणनीति बनाई है। लोगों को जागरूक करने के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर रही हैं। जनप्रतिनिधियों की भी मदद ली जा रही है। स्लोगन वाले पोस्टर जगह-जगह चस्पा किए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 54 लाख लोगों को टीका लग चुका है। एक तरफ सरकार लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है और टीकाकरण उत्सव के तहत निश्शुल्क टीका उपलब्ध करा रही है, वहीं शहर के सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन का टोटा है। नामी शायर मंजर भोपाली को बीते शनिवार को सरकारी अस्पताल में वैक्सीन नहीं मिला। मंजर भोपाली ने बताया कि वे अपनी पत्नी तबस्सुम मंजर को टीका लगवाने के लिए पहले कोहेफिजा स्थित सरकारी डिस्पेंसरी लेकर गए। वहां मौजूद स्टाफ ने बताया कि आज वैक्सीन नहीं लग रही है और कल भी नहीं लगेगी। इसके बाद वे शहीद नगर स्थित सरकारी डिस्पेंसरी गए, लेकिन वहां ताला लगा मिला। श्री मंजर ने बताया कि इसके बाद मैं पत्नी को लेकर फतेहगढ़ स्थित चिरायु अस्पताल गया और 250 रुपए का भुगतान कर टीकाकरण करवाया। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े 10.30 बजे स्वयं भी चिरायु अस्पताल टीकाकरण के लिए जाऊंगा। मैं लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक भी कर रहा हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here